अपना जिलाअपना देवासक्राइमप्रशासनिक

देवास पुलिस की प्रभावी नाईट कॉम्बिंग गश्त में सख्त कार्यवाही ।


15 जिला बदर,35 अवैध शराब,04 अवैध शस्त्र,39 स्थाई वारंटी,अन्य सहित कुल 340 आरोपी चैक किये गये ।

मुर्तज़ा सैफी

पुलिस अधीक्षक देवास श्री सम्पत उपाध्याय,भापुसे के नेतृत्व में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ कॉम्बिंग गश्त की गईं । कॉम्बिंग गश्त के दौरान गुण्डा बदमाशों की आकस्मिक रात्रि चैकिंग,फरार आरोपियों स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में 06 DSP,रक्षित निरीक्षक,23 थाना प्रभारियों सहित लगभग 500 अधिकारी/ कर्मचारियों के बल के साथ रहे मौजूद ।

जिले में थानावार टीमों का गठन कर दिनांक 27/28.07.2024 की रात्रि में थाना क्षेत्रों में नाईट कॉम्बिंग गश्त के दौरान समस्त थानों के द्वारा स्थाई वारंटी,फरारी वारंटी,विवेचना में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी,वारंटों की तामीली,गुण्डा,हिस्ट्रीशीटर,जिलाबदर एवं जेल रिहाई की चेकिंग कर निम्नलिखित शीर्षों पर विशेष कार्यवाही की जाकर कुल 39 स्थाई वांरटी,90 गिरफ्तार वारंट,01 फरारी वारंट तामील कराए गए एवं 15 जिलाबदर,04 ईनामी बदमाशों एवं 20 अन्य वांछित अपराधियों को चैक किये गये एवं 34 आबकारी एक्ट के कुल 35 प्रकरण बनाये गये जिसमे कुल अवैध शराब लीटर 148 कुल कीमत 39230 जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गईं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button