Uncategorizedअपना जिलाअपना देवासप्रशासनिक
देवास में आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा परिवहन पर कार्यवाही कर एक प्रकरण किया दर्ज
देवास जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
मुर्तज़ा सैफी , देवास
देवास 28 जुलाई 2024/ देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग के दल द्वारा आबकारी वृत्त देवास ब में मुखबिर से सूचना पर बिना नंबर की एक्टिवा स्कूटर की डिक्की एवं आगे रखे प्लास्टिक के थैले से 310 पाव देशी मदिरा प्लेन के बरामद किये, चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। फरार आरोपी द्वारा अवैध रूप से परिवहन किए जाने से मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जप्त सामग्री एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 91 हजार रुपये है।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक आशीष गुप्ता शामिल थे।