शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म। आरोपी के खिलाफ़ प्रकरण दर्ज
देवास। शहर के महिला थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती ने एलआईजी विकास नगर निवासी मनदीप सिंह पंवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत के अनुसार, मनदीप ने नवंबर 2019 से 2024 तक शादी का झांसा देकर युवती के साथ उसकी मर्जी के बिना कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
युवती ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि यह घटनाएं एडिक्शन जिम के अंदर बने ऑफिस में घटित हुईं। इसके अलावा, मनदीप सिंह पर यह भी आरोप है कि उसने युवती से बड़ी मात्रा में रुपए भी ऐंठे।
पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी मनदीप सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की बलात्कार सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सभी तथ्यों की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
महिला थाना प्रभारी चंद्रकला आर्वे का कहना है कि इस मामले में सभी संबंधित पक्षों से पूछताछ की जा रही है। और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।