वाहन रैली का स्वागत कई अलग-अलग संस्थाओं द्वारा किया गया
देवास। शहर में जन्माष्टमी के पर्व पर सोमवार को यादव गवली समाज द्वारा देवास शहर में वाहन रैली निकाली गई। रैली देवास के गवली मोहल्ला स्थित राधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ हुई। जो शहर के प्रमुख मार्ग होती हुई पुनः राधा कृष्ण मंदिर पहुंची जहां पर रैली का समापन हुआ। रैली के पहले वरिष्ठ समाज जनों का सम्मान भी किया गया। शहर में कई जगह-जगह वाहन रैली का स्वागत भी कई संस्थाओं ने किया। पूर्व पार्षद अर्जुन यादव एवं पार्षद राम दयाल यादव ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार यहां पर वाहन रैली निकाली गई है और इस पर मुख्य रूप से महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, सभापति रवि जैन सहित प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। समाज के युवा से लेकर वरिष्ठ भी इस वाहन रैली में शामिल है। वहीं देर रात को राधा कृष्ण मंदिर में भी कई विविध आयोजन किए जाएंगे। इस अवसर पर समाज के गोवर्धन लाल यादव, सूरज यादव, नाथूलाल यादव, दिलीप यादव, ओमप्रकाश यादव, प्रकाश यादव सहित अन्य समाज उपस्थित रहे।