शासन एवं प्रशासन की रीड की हड्डी होते हैं वाहन चालक:- ऋषव गुप्ता
देवास 26 अगस्त 2024 शासकीय वाहन चालक संघ का विदाई समारोह कार्यक्रम गत दिवस देवास के निजी गार्डन में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वाहन चालक शासन-प्रशासन की रीड की हड्डी होते हैं, उनके बगैर बहुत सारे काम अधूरे रह जाते हैं। वाहन चालक की शासकीय एवं प्रशासकीय कार्य में हमेशा आवश्यकता पड़ती है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि शिक्षा विभाग के श्री अशोक सोनी एवं जनसंपर्क विभाग श्री हेमराज जीवनानी 31 अगस्त 2024 को रिटायर होने जा रहे हैं। मैं उनके जीवन की नई पारी यानी सेवानिवृत्त होने पर उन्हें बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं देता हूं। कलेक्टर श्री गुप्ता ने श्री सोनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री सोनी इतनी मिलनसार व्यक्ति है कि पूर्व जितने भी रिटायर पूर्व अधिकारी हुए हैं वह सब इस कार्यक्रम में मौजूद है। श्री सोनी जी द्वारा अपनी पूरी सेवा काल में सबसे अच्छे संबंध आज भी बनाए रखे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे वाहन चालकों ने कोरोना जैसी महामारी के समय भी बहुत अच्छी भूमिका निभाई। कोरोना जैसी महामारी में भी अपनी सेवाएं देते रहे है। इस कोरोना काल में कार्य करते रहे। उन्होंने कहा कि जिलों में आज भी अधिकारी रात की 10:00 बजे तक बैठे रहते है तो वाहन चालक भी रात की 10:00 बजे तक काम पर लगे रहते हैं। वाहन चालक हमेशा मुस्तैदी तैनात रहकर अपने कार्य को करता है। कार्यक्रम में सेवानिवृत होने वाले वाहन चालकों का सभी ने सम्मान किया तथा बधाइयां दी। इस अवसर पर सभी सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारीगण, वाहन चालक संघ के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित थे।