मुर्तज़ा सैफी
देवास। निगम सीमा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 40 शांतीपुरा स्थित शिशुविहार स्कुल के पास रहवासियों की सुलभ आवागमन की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा 8 लाख की लागत से होने वाले सडक निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन के द्वारा निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष व वार्ड पार्षद धमेैन्द्रसिह बेस के साथ किया गया। इसके पश्चात वार्ड क्रमांक 36 मे स्थित आलोट पाएगा स्कुल की दीवार जो क्षतिग्रस्त होने से निगम द्वारा गिरा दी गई थी। 21 लाख की लागत से आलोट पाएगा स्कुल की दीवार निर्माण कार्य का शुभारंभ भी विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह बैस के द्वारा वार्ड पार्षद प्रतिनिधि वसीम हुसैन के साथ भूमिपूजन कर किया गया। इन अवसरों पर जगदीश चौधरी, किशोर चौधरी, राज किशोर यादव, नयन कानुनगो, अशोक चौधरी आदि सहित बडी संख्या मे वार्डवासी उपस्थित रहे।