देवास। आंचलिक पत्रकार संघ द्वारा आगामी 25 अगस्त रविवार को संभाग स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। मक्सी रोड पर बीएनपी थाने के समीप स्थित चामुंडा पैलेस गार्डन में आयोजित इस सम्मेलन में संभाग के पत्रकार सहित विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि तथा देवास जिले के पत्रकार शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल उपस्थित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश टांक करेंगे। वही विशेष स्थिति के रूप में पूर्व देवीप्रा अध्यक्ष राजेश यादव, जिला महामंत्री मनीष सोलंकी उपस्थित होंगे। इस पत्रकार समागम में अतिथियों के अलावा वरिष्ठ पत्रकारो एवं वक्ताओं का उद्बोधन भी होगा। पत्रकार समागम में आंचलिक पत्रकार संघ की आगामी वार्षिक गतिविधियों के संबंध में विस्तार से विचार विमर्श होगा। वही पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। आंतलिक पत्रकार संघ महिला विंग से जुड़ी कई महिला पत्रकार भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगी। कार्यक्रम में आंचलिक पत्रकार संघ से जुड़े सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील आंचलिक पत्रकार संघ परिवार ने की है।