आज़ादी के महा पर्व पर स्कूली बच्चों के साथ देवास विधायक श्रीमंत राजमाता गायत्री राजे पवार ने झंडा वंदन किया। इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल सभापति रवि जैन आदि मोजूद रहे। साथ ही विधायक गायत्री राजे पंवार के हाथों से उपस्थित लोगों को मिठाई वितरण की गयी। स्कूली बच्चों को चॉकलेट व साथ ही अपना ग्रुप की और से चलाए जा रहे 51 हज़ार पौधे लगाने व वितरण के कार्यक्रम के चलते पौधे वितरण किए। कार्यक्रम का संचालन शकील अपना ने किया और उपस्थित लोगो का तिरंगा गमछा से सम्मान किया वहीं आभार सलीम अपना ने माना।