महापौर ने आयोजित की पत्रकार वार्ता।
मुर्तज़ा सैफी।
14 पार्षदों ने किया था परिषद की बैठक का बहिष्कार
उनके वार्डों के काम नहीं होने का लगाया आरोप
नगर निगम परिषद की बैठक का 14 भाजपा पार्षदों के द्वारा बहिष्कार करना चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बता दे की नगर निगम में भाजपा की परिषद होने के बावजूद भाजपा पार्षद दो गुटों में बंट गये है। जिससे भाजपा के ही एक गुट के 14 पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया और बैठक छोड़कर चले गए। इसी को लेकर महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल और सभापति रवि जैन और अन्य पार्षदों ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि हमने किसी भी पार्षद के वार्ड में भेदभाव नहीं किया, सभी वार्डों में वार्ड की आवश्यकता के अनुसार काम करवाए। 14 पार्षदों द्वारा बैठक का बहिष्कार किए जाने के विषय में उन्होंने कहा कि उन पार्षदों की गलतफहमी के चलते इस तरह की घटना हुई है। आइंदा इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि इस तरह की घटना की पुर्नवृत्ति ना हो।