अपना जिलाअपना देवास
भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार।
मुर्तज़ा सैफी
देवास जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हाईवे में डिवाइडर से जाकर टकरा गई। दर्दनाक हादसे में दो महिला समेत तीन व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा मक्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत एबी रोड सिरोलिया ब्रिज में हुआ। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि देवास के डॉक्टर जैन और उनका परिवार शाजापुर से देवास जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। घायलों को देवास संस्कार हॉस्पिटल रवाना किया गया जहां 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं डॉ प्रमोद जैन को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया है।