Uncategorizedअपना जिलाजनहित मुद्देप्रशासनिक

कलेक्टर श्री गुप्ता की अध्यक्षता में शालेय टीकाकरण अभियान अन्तर्गत जिला कार्यबल की बैठक आयोजित

देवास जिले में शालेय टीकाकरण अभियान 08 अगस्त से होगा प्रारम्भ

मुर्तज़ा सैफी। 07 जुलाई 24


देवास 07 अगस्त 2024/ राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत प्रदेश सहित देवास जिले में जिले में शालेय टीकाकरण अभियान 08 अगस्त से प्रारंभ हो रहा है । अभियान के संबंध में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में जिला कार्यबल की बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय में किया गया। अभियान में जिले की समस्त शासकीय शालाओं में पंजीकृत 5-6 साल ( पहली कक्षा), 10 साल (पांचवी कक्षा ) एवं 16 साल (ग्यारहवी कक्षा) के शत-प्रतिशत बालक एवं बालिकाओं का डीपीटी/ टीडीबटीकाकरण किया जाएगा है।


बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजिनी जेम्स बेक,सिविल सर्जन डॉ एस .के खरे जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम एस गोसर, डॉ राजेंद्र गुजराती, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुनील तिवारी, डीपीएम कामाक्षी दुबे, जिला मीडिया अधिकारी कमल सिंह डावर, डीसीएम एपीएम सहित अन्य जिलाधिकारी, डीपीसी प्रदीप कुमार जैन ,समस्त बीएमओ, समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक बीपीएम, उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिए की शिक्षा विभाग में नियुक्त नोडल अधिकारी टीकाकरण अभियान के लिए अलग से कमरों का चिन्हांकन करें टीकाकरण की उचित व्यवस्था करें। पीने के पानी व बैठने की व्यवस्था करें। टीकाकरण पश्चात 30 मिनट ऑब्जर्व रखने की व्यवस्था भी करें, स्कूलों में स्मार्ट टीवी पर टीकाकरण से संबंधित जागरूकता वीडियो दिखाएं। माता-पिता को सूचना देवे एवं शत प्रतिशत बच्चों को टीके लगाए। टीडी टीकाकरण के लिए शालाओं में टीकाकरण संबंधी समस्त प्रोटोकॉल सहित एईएफआई प्रबंधन की व्यवस्था करें। बैठक में सभी को टीकाकरण के सम्बंध में शपथ भी दिलाई गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुनील तिवारी ने शालेय टीकाकरण अभियान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रथम फेस में टीडी टीकाकरण कार्यक्रम केवल शासकीय शालाओं (माध्यमिक एवं उच्च) में ही सम्पादित किया जायेगा ,टीडी टीकाकरण कार्य प्रत्येक गुरूवार को शालाओं में निर्धारित समयानुसार किया जायेगा। प्रत्येक एएनएम/ वैक्सीनेटर अपने उपस्वास्थ्य केन्द्र/वार्ड में स्थित शासकीय शाला में यह कार्यक्रम सम्पन्न करेंगे। टीडी टीकाकरण कक्षा 5 एवं कक्षा 11 के विद्यार्थियों का किया जायेगा , माह अगस्त में 8, 22 एवं 29 अगस्त, सितंबर में दिनांक 12, 19 एवं 26 सितंबर में तथा माह अक्टूबर में दिनांक 3,10 एवं 24 अक्टूबर टीकाकरण कार्य सम्पन्न किया जायेगा। भारत शासन द्वारा अब यूविन पोर्टल टीडी-10 एवं टीडी0- 16 की एन्ट्री प्रारम्भ की गई है, किन्तु इस हेतु प्रत्येक हितग्राही पर अपना आधार नंबर होना अनिवार्य है । इसके अतिरिक्त कोई अन्य पहचान आईडी. मान्य नही है । इस हेतु टीकाकरण दिवस के पूर्व यह सूचना संबंधित शालाओं में अनिवार्य रूप से दें तथा टीकाकरण दिवस पा समस्त विद्यार्थियों (कक्षा-5 एवं कक्षा-11 ) आधार कार्ड एवं अभिभावक का मोबाईल नंबर लाने हेतु सूचित करवाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button