Uncategorizedअपना जिलाअपना देवास

लघु उद्योग भारती ने आयोजित की प्रेस वार्ता। 5,6,7 अगस्त को होगा स्वंयसिद्धा इंडस्ट्रियल ट्रेड फेयर का आयोजन।

मुर्तज़ा सैफी 

लघु उद्योग भारती का देवास में पहली बार राष्ट्रीय स्तर का अयोजन

लघु उद्योग भारती ने आयोजन को लेकर ली प्रेस वार्ता

लघु उद्योग भारती सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के बीच कार्य करने वाला एक राष्ट्रीय संगठन है, जो कि राष्ट्रवादी विचारधारा के अंतर्गत कार्य करता है। लघु उद्योग भारती का ध्येय वाक्य ‘राष्ट्र हित उद्योग हित’ है, जिसमें संगठन का हर सदस्य खरा उतरता है। लघु उद्योग भारती का उद्देश्य लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देना व उद्यमियों की समस्याओं को संगठन के माध्यम से हल करना है। लघु उद्योग भारती के देश भर में करीब 60000 सदस्य है व कुल 900 इकाईयां हैं, जो जिला या औद्योगिक क्षेत्र के स्तर पर एक शहर में विभाजित हैं। लघु उद्योग भारती की जिले की इकाईयों द्वारा प्रांत बनता है, प्रांत से प्रादेशिक इकाई बनती है और प्रदेश की इकाईयों से अखिल भारतीय इकाई बनती है। लघु उद्योग भारती द्वारा हर प्रदेश में प्रादेशिक कार्यालय स्थापित है, जो अपने प्रदेश की विभिन्न इकाईयों को नियंत्रित करता है। हर प्रदेश की इकाईयों द्वारा अखिल भारतीय इकाई तय होती है, जो प्रादेशिक इकाईयां को नियंत्रित करती है।
लघु उद्योग भारती द्वारा विभिन्न आयामों के माध्यम से अपने उद्यमियों के लिए समय-समय पर उद्योग हित के लिए कार्य किए जाते हैं। नए उद्यमियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। लघु उद्योग भारती द्वारा महिला इकाई का भी निर्माण किया जाता है, ताकी महिलाओं का आत्मबल बढ़े और उद्यम के लिए वे प्रेरित हों। संगठन द्वारा अधिवेशन, प्रदर्शनी जैसे मंच अपने उद्यमियों के तैयार किए जाते हैं।
इसी कड़ी में देवास में एक शुभ अवसर आया है, जिसमें राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही इस आयोजन में अखिल भारतीय उद्यमी सम्मेलन, स्वयंसिद्धा इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर शामिल है, जो कि देवास इकाई के लिए एक सौभाग्य की बात है। इसे लेकर प्रादेशिक इकाईयों से जुड़ी अन्य इकाईयां मिलकर कार्य कर रही हैं।

अयोजन की जानकारी –

1 . राष्ट्रीय अधिवेशन – लघु उद्योग भारती की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक 5, 6, 7 अगस्त को देवास में आयोजित की जा रही है। इसमें देश भर के करीब 200 प्रतिनिधि हिस्सा लेने वाले हैं। जिनके तीनो दिन अलग -अलग सत्र रहेंगे।

2 . स्वयंसिद्धा इंडस्ट्रियल ट्रेड फेयर- यह आयोजन भी तीन दिवसीय रहेगा। जिसके लिए निशुल्क प्रवेश रहेगा। जिसका शुभारंभ देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पावर, देवास महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति श्री रवि जैन करेगे। स्वयंसिद्धा इंडस्ट्रियल ट्रेड फेयर में करीब 100 स्टॉल है। प्रमुख रूप से महिलाओं के द्वारा बनाए गए उत्पादों का प्रदर्शन इसमें किया जाएगा। इसमें पूरे प्रदेश भर से करीब 40 स्टॉल, अन्य राज्य जिसमें राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब इत्यादि से करीब 15 स्टॉल और बाकी स्थानीय स्टॉल रहेंगे। साथ ही कुछ इंडस्ट्रियल स्टॉल भी उपलब्ध रहेंगे। जिसको शहर के सभी नागरिक देख पाएंगे।

3 . उद्यमी सम्मेलन – दिनांक 6 अगस्त को उद्यमी सम्मेलन का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें मध्य प्रदेश के एमएसएमई विभाग का भी सहयोग है। इसमें हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉक्टर मोहन यादव जी, एमएसएमई मंत्री श्री चैतन्य काश्यप जी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह माननीय डॉ कृष्ण गोपाल जी, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री घनश्याम ओझा जी का सानिध्य प्राप्त होने वाला है। इस उद्यमी सम्मेलन में पूरे प्रदेश से करीब 1500 से अधिक उद्यमी रहने वाले हैं।

  1. मध्यप्रदेश उद्योग दर्शन स्मारिका – इस अयोजन के साथ एक स्मारिका बनाने का देवास इकाई ने लक्ष्य लिया, जिसमे सभी इकाईयों व देश-प्रदेश के दायित्ववान सदस्यां की जानकारी एकत्रित कर इस स्मारिका में संजोया गया है। इसी के साथ लघु उद्योग भारती के संबंध में विशेष जानकारी भी स्मारिका में दी गई है। जिसका विमोचन उद्यमी सम्मेलन के आयोजन में किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button