अपना जिलाअपना देवासजनहित मुद्देप्रशासनिकराजनीती

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भेरूलाल अटरिया ने लिखा जिला परिवहन अधिकारी को पत्र

पत्र में निजी स्कूलों की बसों की चेकिंग की बात कही

मुर्तज़ा सैफी

देवास ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला भेरूलाल अटरिया ने जिला परिवहन अधिकारी देवास को एक पत्र लिखा है। पत्र में निजी स्कूलों की बसों की जांच किए जाने की बात कही गई है। पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि अनेक स्कूल बस जो कि स्कूली विद्यार्थियों को लाने ले जाने का कार्य करती हैं, उनमें निर्धारित मापडंडों की कमी है। एवं समय-समय पर शासन के द्वारा इस संबंध में दिशा निर्देश भी दिए जाते है,परंतु उसके पालन में लापरवाही देखी गई है। अतः यह आवश्यक हो जाता है कि एक अभियान चलाकर जिले के समस्त निजी स्कूल बसों का फिटनेस सर्टिफिकेट, स्कूल बस का परमिट, एमरजैंसी एग्जिट गेट, मेडिकल बॉक्स, स्कूली छात्राओं के लिए बस में पृथक से महिला स्टाफ, ड्राइवर का लाइसेंस इत्यादि आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर सगन अभियान चलाया जाना आवश्यक है। अतः संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल उचित कार्रवाई के निर्देश जारी करने का कष्ट करें। एवं 15 दिनों के बाद मेरे द्वारा इस अभियान की समीक्षा भी की जाएगी। हालांकि यह पत्र 27 जुलाई का है। अब देखना यह होगा कि जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा इस पत्र को कितना गंभीरता से लेती हैं एवं पत्र की दिनांक से 15 दिनों के अंदर सघन अभियान चलाती है कि नहीं। और यदि 15 दिनों के भीतर ज़िला परिवहन अधिकारी द्वारा इस् प्रकार का अभियान नहीं चलाया जाता है तो ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अटरिया क्या कार्यवाही करती है, ये देखने वाली बात होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button