देवास। शहर के आवागमन को सूचारू रूप से बनाये रखने के लिए अस्थाई अतिक्रमणों को लेकर निगम का दल निरंतर अतिक्रमण हटाने का कार्य कर रहा है। किन्तु व्यवसायकों, दुकानदारों व छोटे व्यापरियों द्वारा अपनी दुकानों के सामने पुन: अस्थाई अतिक्रमण कर अपना व्यसाय चलाते है। जिससे शहर के व्यस्ततम मार्गो मे आवागमन अवरूद्ध होता है। व्यवसायकों को निगम की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए निरंतर प्रचार के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है। किन्तु अस्थाई अतिक्रमण पुन: कर लिया जाता है। इसी कडी मे बुधवार 31 जुलाई को महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल स्वयं दुकानदारों, व्यसायकों से उनकी दुकानों पर सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल,आयुक्त रजनीश कसेरा एवं निगम की टीम के साथ बस स्टेण्ड, चन्द्र शेखर आजाद मार्ग, पुराना बस स्टेण्ड, सुपर मार्केट के आस पास का क्षेत्रों मे तथा गांजा भांग चौराहा पहुंचे। जहां पर प्रत्येक दुकानों पर जाकर महापौर श्रीमती अग्रवाल,, सभापति श्री जैन, विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल व निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, वार्ड पार्षद दिव्या नितीन आहूजा के द्वारा दुकानदारों से हाथ जोडकर विनम्र अपील करते हुए अपना अस्थाई अतिक्रमण स्वयं हटाये जाने हेतु कहा। इस दौरान महापौर ने दुकानदारों को 3 दिवस का समय देते हुए कहा कि वे अपना अस्थाई अतिक्रमण स्वंय हटालें, समयावधी के पश्चात नगर निगम की टीम अपने संसाधनों से अस्थाई अतिक्रमण को हटायेगी तथा सामग्री जप्त कर ली जावेगी। महापौर श्रीमती अग्रवाल, सभापति श्री जैन व विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल को व्यवसायकों ने स्वयं अपना अस्थाई अतिक्रमण दी गई समयावधी मे हटाने हेतु आश्वस्त किया। महापौर ने कहा कि शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर व सुचारू आवगमन को बनाये रखने के लिए हम दृढ संकल्पि हैं। सभापति ने व्यवसायकों से शहर के सुगम आवागमन के लिए नगर निगम को सहयोग करने हेतु अपना अस्थाई अतिक्रमण स्वंय हटाने हेतु अग्रह किया। विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने कहा कि शहरहित मे किये जाने वाले कार्यो के लिए कठोर निर्णय भी लिये जाते है किन्तु व्यवसायकों को किसी प्रकार का कोई नुकसान ना हो इस हेतु सभी व्यवसायकों से अपना अतिक्रमण स्वयं हटाये जाने के लिए महापौर, सभापति एवं निगम परिषद व निगम की टीम अपील करती है। इस अवसर पर पार्षद महेश फुलेरी, राहूल दायमा, पार्षद प्रतिनिधि नितीन आहूजा, रूपेश वर्मा, भाजपा नेता कैलाश दशोरे, विपुल अग्रवाल, शैलेन्द्र मौरे, जितेन्द्र जायसवाल, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पवार, हेमन्त उबनारे, ओमप्रकाश पथरोड, स्वच्छता निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर, अनिल खरे, राजू सांगते सहित निगम की टीम उपस्थित रही।