6 माह बीत जाने के बाद भी नहीं हुई निगम परिषद की बैठक।
एक तरफ एमजी रोड पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए गुलाब के फूल बाटे जा रहे। प्रशासन व जिम्मेदार पदाधिकारी देवास शहर के समस्त वार्ड में घूमे और देखें पूरे शहर में गंदगी पसरी हुई है। वार्डों में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। सडक़ों पर गड्डे हो रहे हैं। आम जनता त्रस्त है। क्या निगम द्वारा साधारण सम्मेलन जल्द बुलाया जाएगा या नहीं? निगम सभापति व आयुक्त महोदय इसका जवाब दे।
देवास। एक तरफ छ: माह बीत चुके है, लेकिन परिषद की बैठक आज तक नहीं बुलाई गई है। पूछे गए प्रश्न को मांगे हुए एक माह हो गया, लेकिन साधारण सम्मेलन नहीं बुलाया गया। पार्षद व नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहुल पंवार ने बताया कि साधारण सम्मेलन हर दो माह में होना चाहिए, लेकिन छह माह बाद भी निगम द्वारा साधारण सम्मेलन नही हो पाया। देवास के जिम्मेदार विकास के मुद्दों पर चर्चा करने से दूरियां बना रहे। देवास की भोली-भाली जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है और समस्त कर पूर्ण रूप से वसूले जा रहे है। एक तरफ देवास नगर निगम शहर को मूलभूत सुविधाएं नहीं दे पा रही है। प्रशासन के पास वह जिम्मेदार पदाधिकारी के पास समय नहीं है।