स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विकासखंड बागली के ग्राम करनावद में शिविर लगाकर और घर-घर जाकर उल्टी दस्त के मरीजों का किया उपचार
देवास 23 जुलाई 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम.एस. गौसर ने बताया कि विकासखंड बागली के ग्राम करनावद में उल्टी दस्त की जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा शिविर लगाकर और घर-घर जाकर मरीजों का उपचार किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर उल्टी दस्त और अन्य स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित मरीजों की जांच, स्क्रीनिंग और उपचार कर दवाईयां दी। स्वास्थ्य केन्द्र में शिविर आयोजित कर मरीजों का उपचार किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गौसर ने बताया कि ग्राम में 34 मरीज मिले। जिसमें उल्टी दस्त के 07, सर्दी-खाँसी के 20, पेट-सिर दर्द के 07 मरीज मिले, स्वास्थ्य केंद्र में 02 मरीज को भर्ती कर उपचार किया गया। पानी की टँकी से पानी की जाँच के लिए सैम्पल लिए और साफ-सफाई करवाई। ब्लीचिंग डलवाई, लार्वा सर्वे करने, फीवर सर्वे किया जा रहा लोगों को जागरूक किया जा रहा। सीएमएचओ डॉ गोसर ने ग्रामवासियों से चर्चा कर नागरिकों को साफ पानी पीने तथा पानी उबाल कर पीने की सलाह दी। ग्राम में 03 दिन निरंतर शिविर लगाकर ग्रामवासियों की जांच, उपचार और सर्वे कार्य टीम द्वारा किया जायेगा। जागरूकता गतिविधियां करने के निर्देश बीएमओ डॉ हेमन्त पटेल को दिए।