देवास। देवास शहर का भी अपना ही अलग मिजाज है यहाँ के लोग जब किसी पर प्यार लुटाते है तो फिर कुछ सोचते नही ऐसा ही उदाहरण देखा गया समाज सेवी प्रवेश अग्रवाल के जन्मदिन पर जब पुरे बाहर में जगह-जगह प्रवेश के स्नेहियों का ताता लगा हुआ था सभी समर्थक अपने अपने सामर्थ से अपने इस लाडले नेता का जन्मदिन मना रहे थे. समर्मको के जोश भारी बारिश भी ठण्डा नही कर सकी इसी आयोजन के दौरान प्रवेश के एक समर्मक राकेश पाटीदार ने स्टेशन रोड स्थित गजरा गियर्स चौराहे पर अलग ही तरह का आयोजन किया जब बारिश ने भी थक हार कर हार मान ली तब राकेश ने जेसीबी मशीनों से अपने नेता के ऊपर पुष्प वर्षा कराई आयोजन स्थल पर उपस्थित सैकड़ो समर्थको ने खूब नारे बाजी कर प्रवेश को जन्मदिन की बधाई दी। समर्थकों के स्नेह और उत्साह को देख समझा जा सकता है की सरल व सौम्य स्वभाव के धनी प्रवेश अब देवास के युवाओं के दिल में प्रवेश कर चुके हैं।