देवास। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के भवन की जर्जर हालत एवं सीएम राइस स्कूल की मांग करते हुए बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्कूल शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन हाटपिपलिया तहसील की नायब तहसीलदार को सौंपा गया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के भवन की हालत जर्जर हो चुकी है। पिछले दिनों ऐसा ही कुछ प्रकरण सामने भी आया था, जिसमें एक छात्रा पर छत से प्लास्टर गिरने की दुर्घटना घटित हो गई थी। इन्हीं सब विषयों को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हाटपीपल्या तहसील का घेराव कर समस्त उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों के साथ मिलकर के नायब तहसीलदार को स्कूल शिक्षा मंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा और नवीन भवन निर्माण की मांग करते हुए सीएम राइस स्कूल की स्थापना की भी मांग की। यदि शीघ्र ही शासन-प्रशासन उपरोक्त संबंध में कोई कार्यवाही नहीं करता है तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन के बाध्य होगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस ज्ञापन देते समय विद्यार्थी परिषद के समस्त कार्यकर्ता एवं उत्कृष्ट विद्यालय की समस्त छात्रशक्ति उपस्थित थे।