देवास। अमेच्योर शटलकॉक फेडरेशन ऑफ इंडिया की वार्षिक साधारण सभा एलएनसीटी युनिवर्सिटी भोपाल में 19 अक्टूबर को आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न राज्यों के अध्यक्ष, सचिव ने भाग लिया । उक्त बैठक में सर्वसम्मति से सभी ने पेराडाइज पब्लिक हाई स्कूल के संचालक अबरार एहमद शेख को अमेच्योर शटलकॉक फेडरेशन ऑफ इंडिया का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया । बैठक में शेख को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव अमेच्योर शटलकॉक फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव सुदेश कुमार और अध्यक्ष विकास कुमार ने रखा, उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सहर्ष स्वीकार कर अबरार एहमद शेख को फेडरेशन का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया । अबरार एहमद शेख को अमेच्योर शटलकॉक फेडरेशन ऑफ इंडिया का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व सभापति अंसार अहमद, पार्षद धर्मेंद्र सिंह बेस, पूर्व पार्षद अर्जुन यादव, अभय श्रीवास, संदीप जाधव, पंकज जैन, सुशील सोनोने, यश मालवीय, निखिल हरोड़े, अली खान ने फेडरेशन का आभार मानते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।