देवास। पत्रकार अनिलराजसिंह सिकरवार के ससुर एवं राणा नटवरसिंह बैस, शिवपाल सिंह एवं कृष्णपालसिंह के पिता बैरछा दातार का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार गृह गांव बैरछा दातार में अपरान्ह 4 बजे किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में राजपूत समाजजनों व गणमान्य नागरिकों ने शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।