देवास। सामाजिक कार्यकर्ता, नेशनल यूनिटी ग्रुप के संस्थापक अनिल सिंह ठाकुर का मोबाईल फोन स्टेशन रोड पर गिर गया था। गिरा हुआ फोन ऑटो रिक्शा चालक कय्युम खान निवासी पुप्षकुंज कालोनी इटावा को चामुण्डा गैस एजेंसी के नजदीक मिला। श्री ठाकुर ने जब मोबाइल फोन नहीं मिलने पर फोन लगाया तो तुरंत कय्युम खान ने फोन रिसीव कर ठाकुर को सौपा। श्री खान ने अपनी ईमानदारी परिचय दिया। इस कार्य से आज भी ईमानदारी जिंदा है संदेश हमें मिलता है