“मेरी शाला- संपूर्ण शाला” अंतर्गत कलेक्टर श्री गुप्ता ने एकीकृत माध्यमिक विद्यालय क्षिप्रा एवं माध्यमिक विद्यालय रसुलपुर में फर्नीचर का किया लोकार्पण
जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाए जाने के उद्देश्य से मेरी शाला-संपूर्ण शाला अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत निरंतर रूप से जिले भर में जन सहयोग से शालाओं में सुविधाएं जुटाई जा रही है। इसी क्रम में रोका पेरीवेयर बाथरूम प्रोडक्ट्स प्रायवेट लिमिटेड देवास द्वारा एकीकृत माध्यमिक विद्यालय विद्यालय क्षिप्रा में बच्चों को बैठने के लिए 40 सेट फर्नीचर प्रदान किए गए। फर्नीचर का लोकार्पण फीता काटकर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता द्वारा किया गया। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बच्चों से चर्चा में बोर्ड कक्षाओं का विशेष महत्व बताते हुए नियमित एवं समय-सारिणी बनाकर अतिरिक्त अध्ययन करने को कहा। संस्था प्रभारी से बोर्ड परीक्षा परिणाम की जानकारी लेने के साथ, सुधार हेतु रविवारीय कक्षा एवं अतिरिक्त कक्षा संचालन हेतु कहा गया। कार्यक्रम का संचालन कृष्णकांत शर्मा ने किया एवं आभार संस्था प्राचार्य ने माना। इस अवसर पर रोका पेरीवेयर कंपनी के एचआर हेड अमित सिन्हा, उप प्रबंधक संजय चौधरी, मुकेश मिश्रा, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र प्रबंधक मंगल रैकवार, जिला प्रोढ़ शिक्षा अधिकारी डा. राजेन्द्र सक्सेना उपस्थित थे। एकीकृत माध्यमिक विद्यालय रसुलपुर में भी एलएनटी हाटपिपल्या माइक्रो एरीगेशन प्रोजेक्ट कंपनी द्वारा प्रदान किए गए 50 सेट फर्नीचर का लोकार्पण कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता द्वारा किया गया। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बच्चों व शिक्षकों से शालेय गतिविधियों एवं स्मार्ट कक्षा संचालन की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम का संचालन संतोष परिहार ने किया एवं आभार शिक्षक मनोज मालवीय ने माना। इस दौरान एलएनटी प्रोजेक्ट मैनेजर पी श्रीधर, प्रोजेक्ट एचआर प्रभारी सिंगारा भयलु, संदीप कुमार सिन्हा, जिला प्रोढ़ शिक्षा अधिकारी डा राजेन्द्र सक्सेना, डीपीसी प्रदीप जैन, बीआरसी किशोर वर्मा उपस्थित थे।