
देवास जिले के पीपलरवां में एक बोहरा व्यापारी के साथ जमीन बेचने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है।। पीपलरवां निवासी बोहरा व्यापारी युसूफ बुरहानी अपनी शिकायत लेकर एस पी ऑफिस पहुंचे और एस पी संपत उपाध्याय को अपनी शिकायत दर्ज कराई। यूसुफ ने बताया कि 2022 में उसने पीपलरवां निवासी अफसर खान पिता अहमद खान और राजदुलारा खान पिता अहमद खान से चार बीघा जमीन तीन लाख़ रुपये बीघा के हिसाब से खरीदी थी। अफसर खाँ और राजदुलारा खाँ ने युसूफ से जमीन के नाम पर कुल 9 लाख़ 30हजार के लगभग पैसा ले लिया। इस रकम के लेनदेन की पूरी लेख पढ़ नोटरी स्टैंप पर यूसुफ के पास मौजूद है। फरियादी यूसुफ ने अफसर खां और राजदुलारा से बाकी पैसा लेकर जमीन की रजिस्ट्री करने की बात कही तो उन्होंने रजिस्ट्री करवाने से मना कर दिया। अफसर खाँ और राजदुलारा खाँ ना यूसुफ की जमीन की रजिस्ट्री करवा रहे हैं ना ही उसे लिए हुए पैसे वापस दे रहे हैं और यूसुफ को डरा धमका रहे है इस बात की शिकायत लेकर युसूफ एस पी ऑफिस पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज करवाई। एस पी संपत उपाध्याय ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की उचित जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।