देवास।प्रेस क्लब देवास की वार्षिक साधारण सभा की बैठक भोपाल रोड़ स्थित सृष्टि क्लब में सम्पन्न हुई।जानकारी देते गए प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़ ने बताया कि बैठक में सदस्यों द्वारा अपने सुझाव व विचार रखें गए।अध्यक्ष अतुल बागलीकर ने क्लब की वार्षिक गतिविधियों से सभी को अवगत करवाया।कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी ने क्लब के वार्षिक आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।बैठक की अध्यक्षता क्लब के वरिष्ठ साथी सुरेश जायसवाल द्वारा की गई।क्लब के साथियों द्वारा महत्वपूर्ण बिंदु पर अपने विचार रखे गए,जिस पर विस्तार से चर्चा की गई।क्लब के आगामी चुनाव को लेकर भी रूपरेखा तय की गई,इसके साथ ही प्रेस क्लब वाटिका के निर्माण सम्बधि प्रक्रिया को लेकर क्लब उपाध्यक्ष शेखर कौशल ने सभी को अवगत करवाया।बैठक का संचालन क्लब सचिव चेतन राठौड़ ने किया।इस अवसर पर क्लब के सभी पत्रकार साथीगण उपस्थित रहे।