मुर्तज़ा सैफी देवास। युवा पार्षद एवं नगर निगम में यातायात व परिवहन विभाग के प्रभारी मुस्तफा अंसार अहमद ने विधायक, कलेक्टर, महापौर, निगम आयुक्त एवं सभापति से पत्र के माध्यम से मांग की है कि भारत के महापुरूष एवं भारतरत्न स्वर्गीय रतन टाटा ने देशभर में कई कम्पनियां स्थापित कर देश के युवाओं को रोजगार प्रदान किया। उनकी एक टाटा कम्पनी देवास के औद्योगिक क्षेत्र मेें भी स्थित है जो शहर सहित जिले व प्रदेश के अन्य हिस्सो से आए युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रही है। ऐसे महापुरूष की प्रतिमा टाटा चौराहा पर स्थापित कर द्वार बनाया जाना चाहिए। साथ ही टाटा चौराहा का नाम स्व. रतन टाटा के नाम से होना चाहिए। मुस्तफा अंसाद अहमद ने यह भी मांग की है कि टाटा चौराहे पर उनकी जीवन शैली को भी शीलालेख के माध्यम से अंकित करना चाहिए, जिससे युवाओं को प्रेरणा मिलती रहे।