संवाददाता – मुर्तज़ा सैफी
देवास – कलेक्टर श्री गुप्ता के निर्देशन में खनिज विभाग ने अवैध रेत परिवहन के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। खनिज निरीक्षक गणेश विश्वकर्मा द्वारा देर रात 3 से 6 बजे के बीच तमखान और फतेहगढ़ घाट से रेत का अवैध परिवहन कर रहे 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त किया गया।
खनिज निरीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई रात के समय की गई ताकि अवैध गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जा सके। जप्त किए गए ट्रैक्टर-ट्रॉली को थाना सतवास और कांटाफोड़ में खड़ा कर दिया गया है। इन वाहनों पर खनिज नियमों के अनुसार कानूनी कार्रवाई प्रस्तावित की गई है
देवास कलेक्टर श्री गुप्ता के नेतृत्व में खनिज विभाग की इस सख्त कार्रवाई से अवैध रेत खनन और परिवहन पर प्रभावी रोक लगाने के प्रयासों को बल मिला है। प्रशासन द्वारा किए गए इस कदम से यह स्पष्ट संदेश जाता है कि अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
खनिज विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी ताकि जिले में अवैध खनन को पूरी तरह से रोका जा सके। इस दिशा में प्रशासन की तत्परता और सख्ती आने वाले दिनों में भी बनी रहेगी।