अपना जिलाअपना देवासजनहित मुद्दे
काँग्रेस नेता शहीद मोदी ने लिखा निगम आयुक्त को पत्र
प्रमुख मार्गों पर जानलेवा गड्ढे एवं चैंबर को लेकर ध्यान आकर्षित करवाया।
पत्र का ब्यौरा
स्टेशन रोड़ तिराहा एसबीआई बैंक के सामने सीवर लाइन का चैंबर क्षतिग्रस्त होकर खुला हुआ है जो दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है 2 .इसके अतिरिक्त ओर भी अन्य चैंबर है जिनके ढक्कन क्षतिग्रस्त है सिविल लाइन चौराहा इंदिरा गांधी प्रतिमा के सामने।
3 उज्जैन रोड तिराहा बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं अंबेडकर प्रतिमा के सामने
आगरा मुंबई मार्ग एवं राजधानी मार्ग भोपाल को जोड़ने वाला प्रमुख रास्ता है पीडब्ल्यूडी विभाग, नगर निगम के वार्ड प्रभारी(PWD) इंजीनियरिंग एवं स्वास्थ्य अधिकारी संज्ञान में ले एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश प्रदान करने की कृपा होगी ।