कलेक्टर श्री गुप्ता की अध्यक्षता में शालेय टीकाकरण अभियान अन्तर्गत जिला कार्यबल की बैठक आयोजित
मुर्तज़ा सैफी। 07-जुलाई 2024
देवास जिले में शालेय टीकाकरण अभियान 08 अगस्त से होगा प्रारंभ
देवास 07 अगस्त 2024/ राष्ट्रीय
टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत प्रदेश सहित देवास जिले में जिले में शालेय टीकाकरण अभियान 08 अगस्त से प्रारंभ हो रहा है । अभियान के संबंध में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में जिला कार्यबल की बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय में किया गया। अभियान में जिले की समस्त शासकीय शालाओं में पंजीकृत 5-6 साल ( पहली कक्षा), 10 साल (पांचवी कक्षा ) एवं 16 साल (ग्यारहवी कक्षा) के शत-प्रतिशत बालक एवं बालिकाओं का डीपीटी/ टीडीबटीकाकरण किया जाएगा है।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजिनी जेम्स बेक,सिविल सर्जन डॉ एस .के खरे जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम एस गोसर, डॉ राजेंद्र गुजराती, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुनील तिवारी, डीपीएम कामाक्षी दुबे, जिला मीडिया अधिकारी कमल सिंह डावर, डीसीएम एपीएम सहित अन्य जिलाधिकारी, डीपीसी प्रदीप कुमार जैन ,समस्त बीएमओ, समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक बीपीएम, उपस्थित थे।