अपना जिलाअपना देवासख़बरे जरा हटकेजनहित मुद्दे
आयुष विंग ज़िला देवास के डाक्टर्स द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर दिया ज्ञापन।
6 महीने की एडिशनल मेडिसीन ट्रेनिंग की मांग की।
सीमित मात्रा में मार्डन मेडिसिन की परमिशन की मांग की।
संवाददाता – मुर्तज़ा सैफी। 08 August 24
आयुष विंग ज़िला देवास के डाक्टर्स द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुल्क और आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गयी की प्रदेश के पंजीकृत होम्योपेथिक डाक्टर्स को 6 महीने कां एडिशनल मेडिसीन ट्रेनिंग करवा कर मार्डन मेडिसिन की अनुमति दी जाए। आपको बता दें की प्रदेश भर में करीब 25 से 30 हजार पंजीकृत डाक्टर्स है। जो की निजी क्षेत्र में प्रेक्टिस करते है
आयुष विंग ने प्रदेश शासन से मांग की है की उन्हें 6 महीने का एडिशनल कोर्स देकर सीमित मात्रा में मार्डन मेडिसीन की परमिशन दी जाए जिससे वे अपनी चिकित्सा सुविधा को और बहतर बना सके। इस ज्ञापन में आयुष विंग के जिले भर से डॉक्टर शामिल हुए।