आज दिनांक आज दिनांक 08/8/08 2024 को लगभग सुबह 10.00 बजे ग्राम टूगनी से देवास की ओर जा रहे धीरज सिंह पिता केसर सिंह 40 निवासी टूगनी एवं रेखा पति धीरज सिंह 35 को पिपलरावा रोड लोंदीया इंडियन पेट्रोल पंप के समीप मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें धीरज सिंह पिता केसर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको सिर, मुंह एवं सीने पर चोट आई है। जिसे देवास पुलिस कंट्रोल रूम 108 एम्बुलेंस 1409 स्टाफ ईएमटी बंसीलाल चौहान पायलट कमल पटेल द्वारा प्राथमिक उपचार देते हुए सुरक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनकच्छ में भर्ती करवाया गया है। जिसे उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।